CBI ने कैंट एरिया में की छापेमारी- कर्मचारियों से पूछताछ

CBI ने कैंट एरिया में की छापेमारी- कर्मचारियों से पूछताछ

मेरठ। सीबीआई ने मेरठ कैंट में छापेमारी की है। सीबीआई टीम ने कैंट बोर्ड का दरवाजा बंद कर कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि आज मेरठ कैंट बोर्ड में सीबीआई ने छापेमारी कर दी। सीबीआई की टीम कैंट बोर्ड का दरवाजा बंद कर कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि अक्टूबर 2022 में भी सीबीआई ने मेरठ कैंट बोर्ड में छापेमारी कर एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। बताया जाता है कि तब 80 संविदा कर्मियों और सेनेटरी सुपरवाइजर की नियुक्ति करने के मामले में एक करोड़ 10 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। सीबीआई ने पैसा लेते ही सेनेटरी सुपरवाइजर संजय को गिरफ्तार कर लिया था। आज सीबीआई की कैंट बोर्ड में छापेमारी से करप्शन की चर्चाएं फिर से शुरू हो गई हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top