ईपीएफओ दफ्तर पर सीबीआई का छापा- अफसर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ईपीएफओ दफ्तर पर सीबीआई का छापा- अफसर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

कानपुर। सीबीआई टीम द्वारा भविष्य निधि आयुक्त दफ्तर पर की गई छापामार कार्रवाई के दौरान कार्यालय से कुछ दूर साठ हजार रुपए की घूस ले रहे प्रवर्तन अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अफसर की गिरफ्तारी होने की जानकारी मिलते ही दफ्तर के भीतर हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दफ्तर के कर्मचारी और अफसर कार्यालय को छोड़कर अपने घर सुरक्षित चले गए।

महानगर के सर्वोदय नगर स्थित भविष्य निधि आयुक्त यानी ईपीएफओ दफ्तर पर मंगलवार की देर रात सीबीआई के अफसरों की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रवर्तन अधिकारी विनीत मिश्रा को 60000 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। विनीत मिश्रा की गिरफ्तार होने की जानकारी मिलते ही दफ्तर के भीतर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई कर्मचारी और अफसर दफ्तर से बाहर निकल कर तुरंत अपने घर चले गए। सीबीआई टीम के अफसर गिरफ्तार किए गए प्रवर्तन अवसर विनीत मिश्रा को दफ्तर लेकर पहुंचे और वहां पर मौजूद आला अफसरों से कई घंटों तक पूछताछ की।

विनीत मिश्रा की गिरफ्तारी की पुष्टि सीबीआई टीम के एक आला अफसर ने की है। जानकारी मिल रही है कि जल्द ही कई अन्य आला अफसरों की गिरफ्तारी भी सीबीआई द्वारा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि सीबीआई के इन्हीं अफसरों की टीम ने पिछले साल भी एक अन्य प्रवर्तन अधिकारी अमित श्रीवास्तव को 300000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top