बैंक अफसर के घर CBI की रेड- बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर से पूछताछ

गाजियाबाद। बैंक ऑफ़ इंडिया के चीफ मैनेजर के आवास पर छापामार कार्यवाही करते हुए सीबीआई ने चीफ मैनेजर से पूछताछ करने के बाद कई अहम कागजात अपने कब्जे में ले लिए हैं।
शुक्रवार को बैंक ऑफ़ इंडिया के चीफ मैनेजर दिनेश सिंह के रेड गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी स्थित आवास पर सीबीआई द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है।
मेरठ की बैंक आफ इंडिया ब्रांच के चीफ मैनेजर के यहां छापामार कार्यवाही करने वाले सीबीआई के अधिकारियों ने आवास की तलाशी लेते हुए कई महत्वपूर्ण कागजात अपने कब्जे में ले लिए हैं। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों द्वारा बैंक मैनेजर दिनेश सिंह से पूछताछ भी की गई।
बैंक ऑफ़ इंडिया के चीफ मैनेजर के आवास पर छापा मार कार्यवाही करने वाली सीबीआई ने दिनेश सिंह के अलावा पैनल बैंक की एडवोकेट सुप्रिया मिश्रा के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है।
बताया गया है कि नीलामी के दौरान खरीदार से अनुचित लाभ लेने और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभाव करने के लिए इन दोनों ने पीड़ित पर दबाव डाला था। शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बैंक आफ इंडिया के चीफ मैनेजर के आवास पर सीबीआई द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से बैंक कर्मियों में अब हड़कंप मचा हुआ है।