सीबीआई का छापा- TRAI का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

नई दिल्ली। केबल ऑपरेटर की ओर से की गई शिकायत के बाद सक्रिय हुई सीबीआई ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए अफसर ने केबल ऑपरेटर से ₹100000 की रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में कार्यरत केबल ऑपरेटर की शिकायत पर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अधिकारी को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।
सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए भ्रष्टाचार के आरोपी सीनियर रिसर्च ऑफिसर नरेंद्र सिंह रावत ने शिकायतकर्ता केबल ऑपरेटर से ₹100000 की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत केबल ऑपरेटर द्वारा सीबीआई को दी गई थी।
केबल ऑपरेटर की शिकायत पर सक्रिय हुई सीबीआई के अधिकारियों ने अपना जाल बिछाने के बाद आरोपी अधिकारी को बृहस्पतिवार की देर शाम राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।