CBI की रेड- PNB मैनेजर किसान से रिश्वत लेते गिरफ्तार

CBI की रेड- PNB मैनेजर किसान से रिश्वत लेते गिरफ्तार

औरैया। किसान क्रेडिट कार्ड के बदले 15000 रुपए की रिश्वत ले रहे पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर को लखनऊ से चलकर पहुंची सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोरी के मामले में बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद फीलगुड करके लोन आदि देने वाले अन्य बैंक मैनेजरों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

घटनाक्रम के मुताबिक बिधूना थाना क्षेत्र के पूर्वा गुमानी के रहने वाले किसान अरविंद कुमार पुत्र जवाहरलाल ने 3 लाख 38 हजार रुपए के किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फाइल बनवाई थी। आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक की कुदरकोट शाखा के मैनेजर शुभम कटियार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की फाइल की स्वीकृति के लिए15000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।

हालांकि 2 अप्रैल को किसान 5000 रुपए बैंक मैनेजर को दे गया था और बाकी बचे रुपए बाद में देने का वादा किया था। इसी दौरान अरविंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से गाजियाबाद सीबीआई नंबर का नंबर तलाश किया। मोबाइल फोन से संपर्क करके अरविंद ने सारा मामला सीबीआई अफसरों को बताया। इसके बाद सीबीआई की लखनऊ स्पेशल एंटी करप्शन टीम ने किसान से संपर्क कर योजना तैयार की।

किसान अरविंद को 8000 रुपए देकर शनिवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भेजा गया। जहां बैंक मैनेजर से रुपए देने की बाबत बातचीत हुई। इस पर बैंक मैनेजर शुभम कटिहार ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के सामने रिश्वत लेने के बजाय बैंक के बाहर संचालित जन सेवा केंद्र के संचालक शिवम शाक्य को रुपए देने की बात कही। किसान ने जैसे ही जन सेवा केंद्र संचालक शिवम को बैंक मैनेजर के कहे मुताबिक पैसे दिए वैसे ही सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद बैंक के अंदर पहुंचकर सीबीआई अफसरों द्वारा मैनेजर से लेकर कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।

जानकारी मिलने के बाद पंजाब नेशनल बैंक की इटावा व आसपास की अन्य शाखाओं के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक पूछताछ का सिलसिला चलता रहा। तकरीबन 9 घंटे तक बैंक मैनेजर से चली पूछताछ के बाद सीबीआई शुभम कटियार को गिरफ्तार करके लखनऊ ले गई।

Next Story
epmty
epmty
Top