CBI का छापा- NIA का DSP घूसखोरी में गिरफ्तार- दो एजेंट भी अरेस्ट
गया। सीबीआई की ओर से की गई एक बड़ी छापा मार कार्यवाही में एनआईए के डीएसपी और उसके दो एजेंटों को 20 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की ओर से यह अरेस्टिंग जनता दल यूनाइटेड की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे को नक्सली मामले में फंसाने की धमकी देते हुए ली जा रही थी।
सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत रिश्वतखोरी के मामले में एनआईए के डीएसपी और उसके दो एजेंटों को बृहस्पतिवार की देर रात छापा मार कार्यवाही करते हुए 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह की गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा बिहार की राजधानी पटना से की गई है। छापामार कार्यवाही करने वाली सीबीआई ने डीएसपी के घर और उत्तर प्रदेश के उसके रिश्तेदारों के मकान पर भी रेड की है। डीएसपी द्वारा नक्सली मामले में फंसाने की धमकी देकर जनता दल यूनाइटेड की एमएलसी रही मनोरमा देवी के बेटे से ढाई करोड रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई थी।
रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। सीबीआई द्वारा जब इस मामले की जांच की गई तो शिकायत की पुष्टि होने के बाद उसकी ओर से यह बड़ी कार्यवाही की गई है।