घूस ले रहे सेना के इंजीनियर और असिस्टेंट को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज। सेना के इंजीनियर को उसके असिस्टेंट के साथ 100000 रुपए की घूस लेते हुए सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की एंटी करप्शन टीम अब दोनों अधिकारियों के आवास तथा अन्य ठिकानों को खंगाल रही है। इस सिलसिले में कुछ अन्य अफसरों की भी अब सीबीआई द्वारा तलाश की जा रही है।
सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत प्रयागराज में सेना के गैरिसन इंजीनियर रवि सिंह और उनके असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को मैन पावर सप्लाई के काम के मंजूरी पत्र देने के बदले दिल्ली की फार्म से₹100000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली की फर्म रुद्राक्ष इंटरप्राइजेज की ओर से रेलवे में मैन पावर सप्लाई का काम प्राप्त करने के लिए टेंडर डाला गया था। टेंडर को मंजूरी मिलने के बाद फर्म संचालक ने गैरिसन इंजीनियर रवि सिंह से संपर्क किया था।
इस पर उन्होंने अपने असिस्टेंट विमल कुमार से संपर्क करने की बात कही थी, जब संचालक ने विमल कुमार से बात की तो उसने खुलेआम रिश्वत मांगी। जब संचालक ने रिश्वत देने से मना किया तो उसने मंजूरी पत्र देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद फर्म संचालक ने सीबीआई से संपर्क कर दोनों रिश्वतखोरों की शिकायत की। सीबीआई की विजिलेंस टीम ने अपना जाल फैलाते हुए गैरिसन इंजीनियर रवि सिंह और उसके असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई की विजिलेंस टीम रिश्वतखोरी के इस बड़े मामले में अब कुछ अन्य अफसरों की भूमिका की भी जांच पड़ताल कर रही है।