CBI का पूर्व राज्यपाल के खिलाफ एक्शन- सत्यपाल मलिक के घर रेड

CBI का पूर्व राज्यपाल के खिलाफ एक्शन- सत्यपाल मलिक के घर रेड

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के खिलाफ कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के ठेके के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए सीबीआई द्वारा सत्यपाल मलिक के घर समेत 30 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। प्रोजेक्ट का ठेका देने में भ्रष्टाचार किए जाने के आरोपी के अंतर्गत सीबीआई की टीम पूर्व राज्यपाल के आवास पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के आवास पर दस्तक देते हुए वहां पर सर्च अभियान की शुरुआत की है।

कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के ठेके के मामले को लेकर सीबीआई की ओर से लिए गए इस एक्शन के मददेनजर मिल रही जानकारी में कहा गया है कि एजेंसी द्वारा कुल 30 ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है।

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के ठेके में घोटाले का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर केस दर्ज करने वाली सीबीआई आज पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के आवास और उनसे जुड़े 30 ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए दस्तावेज खंगाल रही है।

दर्ज हुए मुकदमे के मुताबिक 2200 करोड रुपए के सिविल वर्क प्रोजेक्ट का ठेका एक निजी कंपनी को वर्ष 2019 में दिया गया था।

आरोप है कि ठेका देने में भ्रष्टाचार का इस्तेमाल करते हुए घोटाला किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top