बुरी नियत से पकड़ा- मनमानी के विरोध पर जिंदा जलाया- पीड़िता की मौत

बुरी नियत से पकड़ा- मनमानी के विरोध पर जिंदा जलाया- पीड़िता की मौत

बरेली। एक युवती का उसकी सहेली की बहन के देवर समेत तीन युवकों ने अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब वे सफल नहीं हो सके, तो उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया और फरार हो गये। गंभीर रूप से झुलसी युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान एक माह से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही युवती की देर रात्रि मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बरेली के कांट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा विगत 22 फरवरी को अपने पिता के साथ काॅलेज गई थी। बताया जाता है कि काॅलेज जाने के कुछ देर बाद ही वह काॅलेज से लापता हो गई थी। उसी दिन देर शाम वह तिलहर थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास स्थित बाग से झुलसी हुई अवस्था में निर्वस्त्र मिली थी। परिजनों को जब मामले की सूचना मिली थी, तो उनमें कोहराम मच गया था। आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था। कई दिन बाद पीड़ित छात्रा ने इस मामले में मनीष, सुभाष, राजू, पिंकी के खिलाफ बयान दिये थे। इस मामले में पुलिस ने मनीष, सुभाष व राजू पर दुष्कर्म के प्रयास व जिंदा जलाने के आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अरेस्ट कर लिया था। वहीं पिंकी को इस साजिश में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा था। पीड़िता ने इस मामले में दो बार अलग-अलग बयान दिये थे। पुलिस तभी से इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पीड़िता का तभी से अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां देर रात्रि उसकी मौत हो गई।

















Next Story
epmty
epmty
Top