बुर्के में कैटवॉक- मौलाना ने सपा MP को सुनाई खरी खरी- बोले इतना बड़ा..

बुर्के में कैटवॉक- मौलाना ने सपा MP को सुनाई खरी खरी- बोले इतना बड़ा..

बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेजेस में आयोजित किए गए फैशन शो के दौरान बुर्के में मुस्लिम छात्राओं द्वारा किए गए कैटवॉक को इस्लाम विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की डिमांड करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद डाक्टर शफीकुर्रहमान को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खरी खरी सुनाते हुए कहा है कि लड़कियों ने इतना बड़ा जुर्म नहीं किया है जिसे तूल देते हुए बड़ा रूप देकर लड़कियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही जाए।

बृहस्पतिवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शाहबुद्दीन रजवी ने कहा है कि हिजाब एक धार्मिक लिवास है, जिसे बहस का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि हिजाब पहनकर नुमाइश के स्टेज पर चलना फिरना इतना बड़ा जुर्म नहीं है कि छात्राओं के खिलाफ कानूनी और शरई कार्रवाई की जाए।

मौलाना ने कहा है कि लड़कियों ने हिजाब पहनकर बुर्के की नुमाइश की है, उसमें कोई मर्द शामिल नहीं था। वह कार्यक्रम सिर्फ महिलाओं का था और उसमें लड़कियों ने बुर्का पहनकर स्टेज पर कैटवॉक किया है।

मौलाना ने कहा है कि हिजाब पहनकर नुमाइश के स्टेज पर चलना फिरना इतना बड़ा जुर्म नहीं है कि उन बच्चियों के खिलाफ कानूनी और शरई कार्रवाई की बात कही जाए। उन्होंने कहा है कि लोगों को गंभीरता से विचार करते हुए सोचना चाहिए कि यह लड़कियां शरई का ज्ञान नहीं रखती है और उनके माता-पिता भी बहुत ज्यादा शरई के ज्ञानी नहीं है। ऐसे हालातो में बुर्का पहनकर कैटवॉक करने वाली लड़कियों के साथ उनके परिवार वालों को समझाने और सारी बात बताने की जरूरत है ना कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top