चेयरमैन प्रत्याशी और पति पर हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

चेयरमैन प्रत्याशी और पति पर हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

अमरोहा। स्थानीय निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को जिला प्रशासन बख्शेगा नहीं, यही मैसेज दिया है अमरोहा के नौगांवा सादात में। जहां प्रत्याशी व उनके पति पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि अमरोहा जनपद की नौगांवा सादात नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए शाहिना चुनाव लड़ रही है। शाहिना इससे पहले भी नौगांवा सादात की चेयरपर्सन रह चुकी हैं।

बताया जाता है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शाहिना और उनके पति चांद आलम नगर पंचायत कार्यालय के सामने अपने समर्थकों के साथ खड़े हो गए तथा फोटो शूट किए। इस दौरान उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया। इस मामले में थानेदार रामनिवास शर्मा ने की तहरीर पर 7 नामजद सहित 27 लोगों खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

epmty
epmty
Top