हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का मामला- चार आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण की हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ पर लटकाने के मामले में पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। आरोपियों ने मृतक के कपड़े और लोहे की रॉड को छिपा दिया था, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उन्हें भी झाड़ियों के पीछे से बरामद कर लिया है।
बुधवार को पाली पुलिस ने 22 जून की रात अंजाम दी गई ग्रामीण की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले के खुलासे का दावा किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इसी महीने की 23.06.2023 को फरियादी विजय सिंह ने सूचना दी कि मेरा बड़ा भाई रामचंद्र सिंह गौड़ निस्तार के लिये दिनांक 22.06.23 की रात 08.30 बजे घर से निकला था जो कि रात में घर पर वापिस नही आया है। सुबह मेरी भाभी नें बताया कि तुम्हारे भाई रात निस्तार के लिये खेत तरफ गये थे जो अब तक वापिस नही आये है।
तब मैं उनकी तलाश में खेत तरफ गया तो देखा कि चाचा के खेत में छुला के पेड में सफेद गमछा में मेरा भाई रामचंद का शव लटका हुआ है। फरियादी की सूचना पर पाली पुलिस द्वारा क्रमांक 55/23 धारा 174 जाफौ कायम कर मौके पर जाकर शव पंचनामा कार्यवाही की गई मृतक के पीठ,कमर व गर्दन पर चोट के निशान थे। मर्ग जांच के दौरान मृतक रामचंद्र सिंह गौड़ के परिजनो के कथन लेख किये गये। जिस पर मृतक की पत्नी बिलसिया बाई, भाई विजय सिंह, पिता रामजियावन, मां मंती बाई सभी ने बताया कि मृतक का चंद्रभान सिंह के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है, जिस पर चंद्रभान सिंह गौड एवं उसके लडके कृष्णा सिंह व ओंकार सिंह रंजिश रखते थे। जिसको लेकर आये दिन विवाद होता था एवं जमीनी विवाद का मामला शहडोल में चार-पांच साल से चल रहा है।
मृतक की पत्नी द्वारा कथन में बताया गया कि दिनांक 22.06.23 को दिनेश सिंह बोर के लिये बोरिंग मशीन बुलाया था लेकिन चंद्रभान सिंह , कृष्णा सिंह व ओंकार सिंह बोरिंग नही करने दे रहे थे, मेरे पति रामचंद्र सिंह रात करीब 08.30 बजे निस्तार का कहकर खेत तरफ गये तभी कृष्णा, ओंकार एवं उसके सहयोगी एक साथ उसी तरफ गये, कुछ देर मेरे पति की आवाज सुनाई दी तो मैं उस ओर गई पंरतु अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नही दिया तो मैं वापिस आ गई।
अगले दिन अपने देवर विजय को यह बात बताई तब मेरे देवर पति को देखने पर नही मिलने पर वापिस आ गये । सुबह मेरे पति रामचंद्र का शव खेत के मेड में लगे छुला के पेड में फांसी पर लटका मिला । मर्ग जांच पर मृतक के शरीर पर चोट के निशान एवं परिवारजन के कथन एवं प्रारंभिक डाक्टर परीक्षण रिपोर्ट आधार पर कृष्णा सिंह, ओंकार सिंह एवं अन्य सहयोगियों के विरूद्ध धारा 302,201,120 ठ ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी कृष्णा सिंह, ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि रामचंद्र गौड से जमीनी विवाद चल रहा था तथा कुछ सालो से मेरी मां की तबीयत खराब चल रही थी। आरोप है कि रामचंद्र ने जादू टोना कियाख् जिससे मेरी मां की मृत्यु हो गई। तब से रामचंद्र को मारने की योजना बना रहे थे।
घटना की रात जब रामचंद्र निस्तार के लिये गया था तो उसी समय कृष्णा सिंह ने ग्राम अमोदा से अपने रिश्तेदार सूर्यभान व परशुराम सिंह को बुलवाया था। तब हम चारो नें मिलकर मृतक रामचंद्र का गला दबाकर एवं लोहे की राड से गुप्तांग पर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर उसके शव को पेड से लटका दिया एवं मोटर सायकल से बसाड नदी जाकर उसके पास की झाडियों में घटना के समय पहने कपड़े, लोहे की रॉड को छुपा दिया। आरोपी की निशानदेही पर कपड़े, लोहे की राड व मोटर सायकल जप्त कर चारो आरोपी 01. ओमकार सिंह गोड उम्र 32 साल निवासी ग्राम बकेली,02. कृष्णा सिंह गोड उम्र 35 साल निवासी ग्राम बकेली,03. सूर्यभान सिंह गोड उम्र 28 साल निवासी ग्राम अमोदा जिला अनूपपुर,04.परषुराम गोड उम्र 35 साल नि ग्राम अमोदा जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश