नौकरी लगवाने का झांसा देकर इतने लाख रुपए ठगने का मामला- आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगवाने का झांसा देकर इतने लाख रुपए ठगने का मामला- आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के नदबई में नौकरी लगवाने का झांसा देने एवं फर्जी ज्वाईनिंग पत्र बनाकर 5.30 लाख रूपये ठग लेने के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव हिगोली थाना कुम्हेर जिला डीग निवासी राजवीर सिंह जाटव ने कपिल जिन्दल (35), राजेन्द्र, पुष्कर, उमाकान्त, पप्पू पुत्र, दीपचन्द निवासी कस्बा नदबई के विरूद्ध उसके बच्चों को रेलवे, एसएससी, पोस्ट ऑफिस, बैंक में क्लर्क के पद पर सरकारी नौकरी लगवाने के लिये छह लाख रूपये प्रति अभ्यर्थी लेने की बात तय होने पर कपिल के खाते में फोन पे से पांच लाख 30 हजार रूपये डाले थे।

मामले में संजय सिंह जाटव (42) निवासी खेडिया जगा नदबई एवं जयपाल सिंह जाटव (37) निवासी कस्बा नदबई को गिरफतार किया है। मामले में आरोपी कपिल जिन्दल पुत्र धनेश को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top