कमर से शव बांधकर ले जाने का मामला- डिप्टी सीएम ने की बड़ी कार्यवाही

कमर से शव बांधकर ले जाने का मामला- डिप्टी सीएम ने की बड़ी कार्यवाही

लखनऊ। बिधूना सीएचसी पर इलाज के लिए लाई गई लड़की की मौत के बाद उसके शव को एंबुलेंस के अभाव में कमर से बांधकर बाइक पर ले जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने सीएचसी के अधीक्षक एवं संबंधित डॉक्टरों को भविष्य के लिए एक- एक प्रतिकूल प्रविष्टि देकर सभी को वहां से हटाने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश की बिधूना स्थित सीएचसी पर इलाज के लिए लाई गई लड़की को मौत के बाद भाई द्वारा कमर से बांधकर बाइक पर उसके शव को घर ले जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही की है।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने जनपद औरैया की बिधूना सीएचसी में शव को पीठ पर बांधकर बाइक से ले जाने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएचसी अधीक्षक एवं उक्त प्रकरण से संबंधित डॉक्टरों को भविष्य के लिए एक-एक प्रतिकूल प्रविष्टि देकर सभी को वहां से तत्काल हटाने के आदेश जारी किए हैं।

औरैया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए इन निर्देशों के साथ-साथ डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने राज्य की सभी सीएचसी एवं पीएचसी को मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा की सुनिश्चितता करने के आदेश भी निर्गत किए हैं।

उल्लेखनीय है कि एक लड़की को पानी गर्म करते समय बिजली का करंट लग गया था। लड़की का भाई और बड़ी बहन उसे लेकर बिधूना स्थित सीएससी पर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद लड़की को मृत घोषित कर दिया था। लड़की के शव को ले जाने के लिए पीड़ित भाई बहन द्वारा तमाम प्रयास किए गए।

लेकिन बुलावे के बावजूद जब एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो भाई बहन मृतका लड़की के शव को बाइक पर ही अपने घर ले गए। बताया जा रहा है कि सीएचसी से युवक का घर तकरीबन 2 किलोमीटर दूर है। एंबुलेंस के अभाव में लड़की जब बाइक की सीट पर नहीं बैठ सकी तो भाई ने उसे अपनी कमर में बांधा। पीछे बैठी बहन मृतका लड़की को लेकर बैठी, तब कहीं जाकर भाई-बहन मृतका की देह को अपने घर तक ले जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top