अधूरे पुल का जबरदस्ती उद्घाटन करने पर पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अधूरे पुल का जबरदस्ती उद्घाटन करने पर पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुंबई। शिवसेना बालासाहेब उद्धव ठाकरे गुट के नेता एवं विधायक तथा पूर्व मंत्री के अलावा एमएलसी, पूर्व महापौर एवं 20 अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ बृहन्मुंबई नगर निगम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला अधूरे पड़े डेलिसल रोड पुल को जनता के लिए खुला घोषित करने को लेकर किया गया है।

शनिवार को बृहन्मुंबई नगर निगम की ओर से थाने में की गई शिकायत में बताया गया है कि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता एवं विधायक तथा पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, एमएलसी सुनील शिंदे, सचिन अहिर, पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर और स्नेहल अंबेडकर समेत पार्टी के तकरीबन 20 अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने डेलिसल ब्रिज के दूसरे केरिजवे पर हाथ में भगवा झंडा लेकर चलते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी।

इसमें उन्होंने लिखा है कि हम खोखे सरकार यानी एकनाथ शिंदे सरकार का अपमानजनक संदर्भ के वीआईपी नहीं चाहते हैं, लोग परेशान हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि हमने नगर निगम, पुल विभाग के एक सहायक अभियंता और 43 वर्ष से पुरुषोत्तम इंगले की शिकायत पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह सभी लोअर परेल में डेलिसल रोड पुल के काम की देखरेख कर रहे हैं।

आरोप है कि लेन मार्किंग, रंग और स्ट्रीट लैंप का काम पुल के ऊपर किया गया था। डेलिसल रोड ब्रिज दक्षिण की तरफ जाने वाली लेने पर अभी भी काम पूरा होना बाकी है। अधूरा होने के बावजूद उद्धव ठाकरे ने पुल का उद्घाटन कर दिया है। ऐसा करके उन्होंने लोगों के जीवन को खतरे में डाला है। उद्धव ठाकरे ने एंट्री पॉइंट पर लगाए गए बेरीगेड को भी हटा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top