बीजेपी सांसद एवं एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर मंदिर में एंट्री पर मुकदमा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं एक्ट्रेस हेमा मालिनी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है, एक्ट्रेस हाल ही में पुरी जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी।
जग प्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए गई भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं एक्ट्रेस की मंदिर में एंट्री को लेकर विवाद शुरू हो गया है। श्री जगन्नाथ मंदिर से बीजेपी सांसद के घुसने का वीडियो सामने आने के बाद हेमा मालिनी के खिलाफ पुरी के स्थानीय संगठन श्री जगन्नाथ सेवा की ओर से सिंह द्वारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
आरोप है कि हेमा मालिनी ने धार्मिक नियमों का उल्लंघन करते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश किया है। संगठन का आरोप है कि हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र ने उनसे शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था और बीजेपी सांसद की शादी भी मुस्लिम रीति रिवाज से हुई है।
ऐसे में उनके मंदिर में प्रवेश करने से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है