रामनवमी शोभा यात्रा की शर्तें तोड़ने पर भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा

रामनवमी शोभा यात्रा की शर्तें तोड़ने पर भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा

हैदराबाद। रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा के लिए निर्धारित किए गए नियमों के उल्लंघन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बुधवार को हैदराबाद के मंगलहाट थाने में भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस का कहना है कि भाजपा विधायक ने रामनवमी शोभा यात्रा में लाउडस्पीकर और डीजे का इस्तेमाल नहीं करने के पुलिस के आदेश को नहीं माना और लाउडस्पीकर व डीजे के इस्तेमाल से रोकने पर पुलिस को धमकाया।

उधर मुकदमा दर्ज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह ने पुलिस कमिश्नर पर आरोप लगाया है कि वह हिंदू त्योहारों पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

उल्लेखनीय कि यह रामनवमी शोभा यात्रा 6 अप्रैल को धूल पेट के मंदिर से सुल्तान बाजार तक निकाली गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top