पिता के नक्शे कदम पर चले भाजपा प्रत्याशी पर मुकदमा- बगैर अनुमति...

पिता के नक्शे कदम पर चले भाजपा प्रत्याशी पर मुकदमा- बगैर अनुमति...

गोंडा। भाजपा सांसद पिता बृजभूषण शरण सिंह की तरह हनक दिखाते हुए बगैर अनुमति के गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो निकलने वाले भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा प्रत्याशी के काफिले के दौरान सड़क पर जमकर पटाखे भी फोड़े गए थे।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह के स्थान पर भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए उनके बेटे करण भूषण के मिला एफएसटी टीम के प्रभारी की शिकायत पर तरबगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफएसटी टीम के प्रभारी ने केसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाए गए करण भूषण के खिलाफ बिना किसी अनुमति के चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा कायम करने वाली तरबगंज थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार चार अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा केसरगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने अपने पिता की तरह हनक दिखाने के लिए दर्जन भर से भी अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ एक तरह से रोड शो निकला था।

भाजपा प्रत्याशी गाड़ियों के काफिले के साथ तरबगंज विधानसभा सीट के भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे के आवास पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जा रहे थे।

इस दौरान सड़क पर समर्थकों द्वारा जमकर पटाखे फोड़े गए थे और पर्यावरण को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया गया था। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सक्रिय हुए एफएसटी टीम के प्रभारी द्वारा अब करण भूषण के खिलाफ तरबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top