बाबा रामदेव के खिलाफ केस दायर-हाईकोर्ट ने जारी किया समन
नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और योग गुरु बाबा रामदेव के बीच हुई बयानबाजी के बाद मामला अब कोर्ट के दरबार तक भी जहां पहुंचा गया है। अब दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में बाबा रामदेव के आपत्तिजनक बयानों को लेकर केस दायर किया है।
DMI ने दिल्ली हाई कोर्ट में बाबा रामदेव के खिलाफ केस दायर करते हुए कहा कि बाबा रामदेव कोरोना वायरस को लेकर झूठे दावे और गलत बयान बाजी से रोकना आवश्यक है।
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के दायर किए गए केस के आधार पर हाईकोर्ट ने योग गुरु रामदेव को पतंजलि की कोरोनिल किट के कॉविड 19 के उपचार के लिए कारगर होने की झूठी जानकारी देने के लिए समन जारी किया है।
Delhi Medical Association has filed a suit in Delhi HC against Yoga guru Ramdev. Petition seeks restraining Ramdev from disseminating false statement & information about Patanjali's Coronil tablet
— ANI (@ANI) June 3, 2021
दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव के वकील को मौखिक रूप से 13 जुलाई तक भड़काऊ बयान देने और अपना रुख स्पष्ट करने के लिए भी कहा गया है चिकित्सकों की ओर से दिए मैंने कहा है कि रामदेव का बयान प्रभावित करते हैं क्योंकि वह दवा कोरोनावायरस का इलाज नहीं करती और यह भ्रमित करने वाला बयान है।
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के किरदार करने के बाद बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं अदालत ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपना लिया है और बाबा रामदेव को समन भी जारी कर दिया है अब देखना यह होगा कि क्या बाबा रामदेव 13 जुलाई तक कोई बयान बाजी करते हैं या फिर अदालत द्वारा कहे गए फैसले का भी सम्मान करेंगे बहरहाल अभी बाबा रामदेव को 13 जुलाई तक अपना रुख स्पष्ट करना है इस बीच बाबा रामदेव को विवादों से बचे रहना होगा अगर उन्होंने इस बीच कोई बयान बाजी की तो उनकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।