भाजपा के नटवरलाल जिला अध्यक्ष पर मुकदमा- धोखाधड़ी से जमीन..

भाजपा के नटवरलाल जिला अध्यक्ष पर मुकदमा- धोखाधड़ी से जमीन..

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने का फायदा उठाते हुए केवल 200000 रुपए देकर 20 लाख रुपए की जमीन अपने नाम कराने वाले भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अदालत के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है।

सुल्तानपुर के कोतवाली नगर के गभडिया मोहल्ले की रहने वाली फूल कली पत्नी घेर्राऊ का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अज़ादार हुसैन एवं उसके दो अन्य साथियों ने उसके पति के साथ उनकी पैतृक दो बिस्वा जमीन का सौदा 20 लाख रुपए में तय किया था। एग्रीमेंट कराने के नाम पर भाजपा नेता और उसके साथी उसके पति को रजिस्ट्री दफ्तर ले गए और वहां पर केवल दो लाख रुपए में धोखाधड़ी करते हुए इन लोगों ने जमीन का बैनामा करा लिया।

धोखाधड़ी करते हुए बैनामा कराने के बाद कब्जे के लिए जब आरोपी दबाव बनाने एवं कब्जा नहीं छोड़ने पर हत्या की धमकी देने लगे तो पीड़ित परिवार कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में सुनवाई नहीं की तो पीड़ित अदालत का दरवाजा खटखटाने पहुंचे।

सीजेएम सपना त्रिपाठी ने भाजपा नेता और उसके साथियों की इस धोखाधड़ी के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करते हुए जांच का आदेश दिया है। अदालत के आदेशों पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अज़ादार हुसैन एवं सह आरोपी अब्बास के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाल श्रीराम पांडे ने बताया है कि धोखाधड़ी के इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है। उधर भाजपा नेता ने खुद को दूध का धुला बताते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार एवं बेबुनियाद बताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top