सड़क से उतरकर खाई में गिरी बस पेड़ पर लटककर बनी हिंडोला
उत्तरकाशी। यात्रियों को लेकर उत्तरकाशी जा रही रोडवेज की बस सड़क से उतरकर खाई में गिरने के बाद पेड़ से अटक गई। हादसा होते ही सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर दौड़े स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए बस के भीतर फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मंगलवार को उत्तराखंड रोडवेज की बस राजधानी देहरादून से यात्रियों को बैठाकर उत्तरकाशी के लिए चली थी। मुरैना के पास पहुंचते ही चालक बस के ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा। परिणाम स्वरुप सड़क से उतरी बस खाई में जा गिरी।
गनीमत इस बात की रही कि खाई में गिर रही बस एक पेड़ के सहारे अटक गई। बस के भीतर खुद को झूलता हुआ देखकर यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए पेड़ के सहारे हवा में लटक रही रोडवेज बस के भीतर फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बाद में पुलिस द्वारा अन्य वाहनों से सवारियों को उत्तरकाशी भेजा गया है। थाना प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया है कि इस हादसे में आठ लोग चोटिल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएससी भेजा गया है। चालक के मुताबिक गाड़ी का स्टेरिंग लॉक होने की वजह से बस खाई की तरफ जा गिरी। लेकिन बस के चीड़ के पेड़ के सहारे अटकने की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है।