यमुना पुल पर कार बनी आग का गोला- दो महिलाओं दो पुरुषों तथा एक बच्चे...

यमुना पुल पर कार बनी आग का गोला- दो महिलाओं दो पुरुषों तथा एक बच्चे...

प्रयागराज। चित्रकूट जा रहे श्रद्धालुओं की अर्टिगा गाड़ी यमुना पुल पर पहुंचते ही आग के गोले में तब्दील हो गई। देखते ही देखते कार के भीतर से आग की लपटे उठने लगी। गाड़ी में सवार पांच लोगों ने किसी तरह गाड़ी से निकलकर दूर भागते हुए अपनी जान बचाई है।

रविवार को उड़ीसा से आए श्रद्धालु अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर चित्रकूट के लिए जा रहे थे। दो महिलाओं तथा दो पुरुषों के अलावा एक बच्चे को लेकर फर्राटा भर रही गाड़ी नये यमुना पुल पर पहुंचते ही आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई।


गाड़ी के भीतर बैठे लोगों ने जैसे ही इंजन से धुआं उठते हुए देखा तो वैसे ही गाड़ी रोक कर अंदर बैठे लोग कार से निकलकर दूर भाग गए। पांचों के गाड़ी से निकलते ही कुछ ही सेकंड के भीतर आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि ओवरहीट के कारण सड़क पर दौड़ रही कार में आग लगने की घटना हुई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में गाड़ी में बैठे लोगों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक नैनी के रहने वाले अमन निषाद एक आश्रम से जुड़े हुए हैं और वह उड़ीसा से आए श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी में लेकर चित्रकूट के लिए निकले थे। उसी समय नए यमुना पुल पर यह हादसा हो गया है।

epmty
epmty
Top