नहर में समाई कार- एक ही परिवार के पांच लोगों की चली गई जान

नहर में समाई कार- एक ही परिवार के पांच लोगों की चली गई जान

नई दिल्ली। सड़क पर फर्राटा भरते हुए आधा दर्जन लोगों को लेकर दौड़ रही कार अनियंत्रित होते हुए नहर के भीतर समा गई है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जख्मी हुए एक व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

महाराष्ट्र के सांगली शहर में मंगलवार की आधी रात के बाद हुए एक बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अनियंत्रित होने के बाद टाकारी नहर के भीतर समा गई। इस हादसे में कार के साथ नहर में गिरे पांच लोगों की मौत हो गई है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू करते हुए कार के भीतर फंसे आधा दर्जन लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।

इनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जिन्हें एक ही परिवार के सदस्य होना बताया जा रहा है। इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक मरने वाले पांच लोगों के साथ घायल हुआ व्यक्ति तांसगांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौत अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top