सड़क किनारे तालाब में समाई कार- पानी में डूबने से ड्राइवर की....
हिसार। वातावरण में व्याप्त घने कोहरे की वजह से कम हुई दृश्यता में कुछ नहीं दिख पाने से बेकाबू हुई कार सड़क किनारे स्थित तालाब में जा समाई। काफी समय तक कार के साथ ड्राइवर के पानी में डूबे रहने की वजह से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकलवाने के बाद भीतर ड्राइवर के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिसार के अग्रोहा के पास हुए हादसे में फतेहाबाद जनपद के भोडिया खेड़ा का रहने वाला 53 वर्षीय जीवन राम शुक्रवार की देर रात अपनी i20 कार में सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहा था।
जिस समय उसकी गाड़ी गांव सिवानी बोलान के पास पहुंची तो घना कोहरा होने के कारण उसे सड़क पर रास्ता दिखाई नहीं दिया। परिणाम स्वरूप अनियंत्रित हुई कार सड़क के पास मौजूद तालाब के भीतर जा गिरी।
कार में फंसा रहने और गाड़ी के पानी में डूबे रहने की वजह से भीतर मौजूद जीवन राम की मौत हो गई।
शनिवार की तड़के पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से तालाब में गिरी कार को बाहर निकाला और उसके भीतर मौजूद जीवन राम के शव को बाहर निकालने के बाद पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।