भीषण कोहरे में नहर में समाईं कार- दो लापता, तीन लोग तैरकर आए बाहर

भीषण कोहरे में नहर में समाईं कार- दो लापता, तीन लोग तैरकर आए बाहर

बाराबंकी। रोड पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार भीषण कोहरे की वजह से सड़क नहीं दिखाई देने के कारण नहर के भीतर समा गई है। कार में सवार तीन व्यक्ति तो भीषण ठंड के बावजूद किसी तरह पानी से तैर कर किनारे पहुंच गए। लेकिन दो लोग अभी तक लापता होना बताई जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किनारे पर आए तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया है।

राजधानी लखनऊ के बख्शी तालाब थाना क्षेत्र के लेन किशनपुर गांव के रहने वाले नितिन, रामू एवं अंबुज अपने दो अन्य साथियों इंदौर निवासी अंकित एवं सुमित के साथ बीते दिन शनिवार की देर शाम देव थाना क्षेत्र के सफीपुर गांव में दोस्त के यहां आयोजित पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे।

देर रात जब यह पांचों लोग अपनी गाड़ी में सवार होकर राजधानी लखनऊ में अपने घरों के लिए वापस लौट रहे थे तो अचानक उनकी तेज रफ्तार गाड़ी नियंत्रण से बाहर होकर इब्राहिमपुर गांव के पास से होकर बह रही इंदिरा नहर में समा गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर देव एवं कुर्सी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इसी बीच कार के साथ पानी के भीतर समाये तीन लोग तो घनी ठंड के बावजूद पानी में तैर कर किनारे पर पहुंच गए। जिन्हें पुलिस ने गांव वालों की मदद से बाहर निकाला और आग आदि जलाकर उनके शरीर की उष्मा वापस लौटाई। लेकिन कार के भीतर सवार दो लोग अभी तक लापता होना बताई जा रहे हैं। दोनों लड़कों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि जिस समय सड़क पर दौड़ रही कार नहर के भीतर समाईं थी उस समय वातावरण में घना कोहरा पसरा हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top