नहर में समाई कार- पति पत्नी समेत 5 ने तड़प तड़पकर तोड़ा दम

नहर में समाई कार- पति पत्नी समेत 5 ने तड़प तड़पकर तोड़ा दम

एटा। स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर जा रहे पति-पत्नी समेत 5 लोगों के लिए यह सफर अंतिम यात्रा बन गई। अनियंत्रित होकर काली नदी नहर में गिरी कार के भीतर 5 लोगों ने तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया। सवेरे के समय जब हादसे की जानकारी मिली तो पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार एवं मृतकों के शव बाहर निकलवाए।

एटा जनपद के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव अंडउआ के रहने वाले 30 वर्षीय नीरज की 28 वर्षीय पत्नी विनीता को रविवार की देर रात सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पत्नी को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए गांव जैदर के रहने वाले शिवम की कार को मंगवाया गया। जिसमें विनीता के पति नीरज के अलावा 60 वर्षीय चचिया ससुर तेजेंद्र, चचिया सास 58 वर्षीय संतोष सवार होकर डाक्टर के यहां चल दिये।

जिस समय 25 वर्षीय शिवम कार को चलाते हुए अस्पताल की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहा था तो थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मोहरा घाट के पास काली नहर के समीप कार अनियंत्रित हो गई और वह नहर के भीतर समा गई। रात का सन्नाटा होने की वजह से किसी को भी इस हादसे का पता नही चला। कुछ देर बाद नीरज के भाई ने भाभी की तबीयत की जानकारी के लिए जब भाई को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आया। भाई द्वारा एक-एक करके सभी लोगों को फोन लगाए गए लेकिन सभी के फोन बंद आ रहे थे।


मामला संदिग्ध मानकर परिवार के अन्य लोगों को जानकारी दी गई, जिसके चलते नीरज के परिवारजन गांव वालों की सहायता से उनकी तलाश के लिए निकल पड़े। सभी लोग इलाके की सड़कों पर कार को तलाश करते रहे। लेकिन कार का कोई पता नही चला। रविवार को आधीरात के करीब थाना अमापुर को सूचना दी गई कि बीमार को लेकर निकली कार लापता हो गई है। सोमवार की सवेरे मरीज को लेकर जा रही कार नहर के भीतर दिखाई पड़ी। नजदीक जाकर देखा तो कार के भीतर मौजूद पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से पांचों लोगों के शव समेत कार को बाहर निकलवाया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ 5 लोगों की मौत से कई परिवारों में अब बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top