पेड़ से टकराई कार के उड़े परखच्चे- छात्र समेत चार स्टूडेंट की मौत

पटियाला। एंडेवर कार में सवार होकर राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लौट रहे स्टूडेंट की गाड़ी सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक छात्रा समेत यूनिवर्सिटी के चार स्टूडेंट की मौत हो गई है। जख्मी हुए दो अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एंडेवर गाड़ी में सवार होकर विश्वविद्यालय में आ रहे थे। कार के भीतर रितु सूद, ईशान सूद, कुशाग्र यादव एवं रिभु सहगल सवार थे।
सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार पटियाला के पास यूनिवर्सिटी के नजदीक पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक छात्रा समेत चार स्टूडेंट की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों स्टूडेंट के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस हादसे में पीछे से आ रही एसयूवी गाड़ी में सवार दो स्टूडेंट भी जख्मी हुए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।