ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से उड़े कार के परखच्चे- घायल हायर सेंटर रेफर

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से उड़े कार के परखच्चे- घायल हायर सेंटर रेफर

बिजनौर। गन्ने लादकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में मुरादाबाद रोड पर हुए बड़े हादसे में स्योहारा के पटवारिया फवारा चौक का रहने वाला 50 वर्षीय पवन कुमार अपनी पत्नी पूनम, बेटी 19 वर्षीय दिया, 25 वर्षीय माही तथा 16 वर्षीय बेटे चिराग के अलावा स्योहारा के ही रहने वाले 52 वर्षीय रामगोपाल एवं मोहल्ला तराई के रहने वाले 25 वर्षीय सोहेल पुत्र मोहम्मद सलीम के साथ कार में सवार होकर जा रहा था।

मुरादाबाद रोड पर पहुंचते ही सामने से आ रही गन्ने से भरी ओवरलोड डॉक्टर ट्रॉली ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और भीतर बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए।।

घायलों की चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल हुए सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भिजवाया। जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा सभी को मुरादाबाद के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top