ट्रेलर में घुसी महाकुंभ से लौट रही कार- चकनाचूर गाड़ी में फंसे....

दौसा। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जाकर घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि इस घटना में मरे पांच लोगों के शव चकनाचूर गाड़ी में ही फंस गए थे। जिन्हें निकालने में तकरीबन 1 घंटे का समय लगा।
मंगलवार को हुए बड़े हादसे में राजस्थान के टौंक में रहने वाले मुकुट बिहारी पुत्र किस्तूर चंद, गुड्डी देवी पत्नी मुकुट बिहारी, निधि पत्नी राकेश सोनी, राकेश पुत्र किशन लाल आदि प्रयागराज में संगम स्नान करने के बाद नफीस की एक गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे।

जैसे ही इनकी कार दौसा में हाईवे बाईपास पर पहुंची तो टौंक के देवली के रहने वाले इन लोगों की गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई।
मंगलवार की सवेरे तकरीबन 11:00 बजे बाईपास पर हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनके शव चकनाचूर हुई ईको गाड़ी में भीतर फंसे रह गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के हिस्से तोड़कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि पांच मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।