खड़े ट्रक में घुसी कार- 4 की मौत- बॉडी से चिपके आगे बैठे लोगों के शव

खड़े ट्रक में घुसी कार- 4 की मौत- बॉडी से चिपके आगे बैठे लोगों के शव

मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दी गई हिदायत के बावजूद भी सड़क किनारे खड़े ट्रक में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कर टक्कर मारते हुए नीचे घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए तीन अन्य श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि आगे की सीट पर बैठे लोगों की बॉडी कार से चिपक गई थी।

मिर्जापुर में लालगंज- मिर्जापुर रोड पर स्थित किसान ढाबे के पास हुए भयंकर हादसे में महाकुंभ में संगम स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होने के बाद सड़क पर खड़े ट्रक से टकराने के बाद उसके नीचे जाकर घुस गई। हादसा होते ही अर्टिगा कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयंकर था कि आगे की सीट पर बैठे लोगों की बॉडी कार से चिपक गई थी।


कार के ट्रक से टकराने के साथ ही हुए जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर कार में फंसे घायलों को बचाने में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की बाड़ी से चिपके लोगों को गाड़ी के पार्ट्स कर बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। मरने वाले श्रद्धालु तेलंगाना के संगारेड्डी जनपद के रहने वाले होना बताए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।।

Next Story
epmty
epmty
Top