ट्रक में घुसी कार के उड़े परखच्चे- इंजीनियर व दरोगा समेत 3 की मौत

ट्रक में घुसी कार के उड़े परखच्चे- इंजीनियर व दरोगा समेत 3 की मौत

बरेली। नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जिनमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और दूसरा सीआईएसएफ का दरोगा तथा एक महिला शामिल है।

रविवार को बरेली- नैनीताल हाईवे पर हुए एक बड़े हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है। इस हादसे में मरने वाले सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर संतोष यादव तथा सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल जायसवाल तथा 22 वर्षीय दीपशिखा एक अन्य 30 वर्षीय बैंक कैशियर केशव के साथ नैनीताल से वापस बरेली लौट रहे थे। जैसे ही इन लोगों की कार नैनीताल बरेली हाईवे पर लोदीपुर चौक के समीप पहुंची तो वह आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। पीछे से घुसी कार के ट्रक से टकराते ही बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के भीतर फंसे घायलों को बाहर निकाला और खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सीएसएफआई के दरोगा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर तथा महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि बैंक कैशियर केशव को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top