गाड़ी मालिकों सावधान- हाथ में फास्टैग दिखाना नहीं चलेगा जनाब- अगर....

गाड़ी मालिकों सावधान- हाथ में फास्टैग दिखाना नहीं चलेगा जनाब- अगर....

नई दिल्ली। कार अथवा अन्य गाड़ी की विंडस्क्रीन पर फास्टैग लगाने के नियम के बजाय फास्टैग स्टीकर को हाथ से दिखाकर टोल टैक्स कटवाने वाले लोगों की खबर लेते हुए ऐसे लोगों से अब दोगुना टोल टैक्स वसूलने का इंतजाम किया है। जिसके चलते अब फास्टैग स्टीकर हाथ में लेकर टोल कटवाने से काम नहीं चलेगा।

सोमवार से ऐसे वाहन मालिकों से टोल प्लाजा पर दोगुना टैक्स वसूल किया जाएगा जो फास्ट टैग स्टीकर को अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन के बजाय हाथ में पकड़ कर टोल टैक्स कटवाते हुए पाये जाएंगे।

इस बाबत अभी तक चालकों को जागरुक कर रहे टोल प्लाजा प्रबंधन ने आज से अपने फैसले को लागू कर दिया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सहयोगी कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड की ओर से तीन दिन पहले ही जारी किए गए आदेश में कहा था कि फास्ट्रेक को वाहन की विंडस्क्रीन पर अब अनिवार्य रूप से लगाना होगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड की ओर से जारी किए गए इन आदेशों के बाद से टोल प्लाजा पर इस आदेश के पालन के लिए तैयारी शुरू कर दी गई थी, जिसे आज से लागू कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि फास्ट्रेक स्टीकर को विंडस्क्रीन पर लगाने के बजाय कुछ वाहन चालक स्टीकर को हाथ से दिखाकर टोल टैक्स कटवाते थे, एनएचएआई का मानना है कि इससे टोल प्लाजा पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top