नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार- 2 मासूम समेत 4 की मौत
एटा। नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही डिजायर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए पांच लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को जनपद एटा के पीलुवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 91 के सुनना नहर पुल पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही डिजायर कार अनियंत्रित होकर मध्य में बने डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिवाइडर से टकराई डिजायर सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास रह रहे लोग पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़े। पब्लिक ने किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कार से निकाले गए लोगों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।
अस्पताल में ले जाएं गए दो मासूम समेत चार लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जख्मी हुए पांच लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हादसे का शिकार हुआ यह परिवार देश की राजधानी दिल्ली से चलकर मैनपुरी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।