खाटू श्याम जा रहे श्रद्धालुओं की कार की ट्रक से टक्कर- तीन की मौत

खाटू श्याम जा रहे श्रद्धालुओं की कार की ट्रक से टक्कर- तीन की मौत

हाथरस। कार में सवार होकर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार सामने से आ रहे ट्रक के साथ टकरा गई। इस हादसे में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने तीनों युवकों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।बृहस्पतिवार को बरेली निवासी अभिषेक, आशीष, जय और मनोज आदि श्रद्धालु कार में सवार होकर बरेली से चलकर राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी यह कार जैसे ही हसायन कोतवाली क्षेत्र के जाऊ नहर मोड़ के पास पहुंची, उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी कार में टक्कर मार दी।

ट्रक के साथ भिड़ंत होते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस दौरान हुए धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना देते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे लोगों को मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बाहर निकाला। इस हादसे में जय, आशीष और अभिषेक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल हुए मनोज को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। तीनों मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top