डिवाइडर पर चढ़ी कार नाले में गिरी- छात्र की मौत, युवती समेत 3 गंभीर

डिवाइडर पर चढ़ी कार नाले में गिरी- छात्र की मौत, युवती समेत 3 गंभीर

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार अनियंत्रित होते ही डिवाइडर पर चढ़ने के बाद नाले में पलट गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुई लड़की समेत तीन अन्य दोस्तों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों दोस्त कार में सवार होकर हरिद्वार में सैर-सपाटा करने के लिए जा रहे थे।

शनिवार को गाजियाबाद के थाना खेड़ा क्षेत्र के धर्म बिहार का रहने वाला आर्यन उर्फ सुहेल मलिक अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार जाने के लिए अपने दोस्त आर्यन शर्मा, दीपक रावत तथा एक युवती के साथ निकला था।

हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार जब दिल्ली देहरादून हाईवे-58 पर कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के बाईपास पर जटोली कट के पास पहुंची तो अचानक कार चला रहे आर्यन का स्टेरिंग से नियंत्रण हट गया।

जिसके चलते अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर पर चढ़ गई। स्पीड ज्यादा होने की वजह से कार सड़क की दूसरी तरफ बहने वाले नाले में जाकर गिरी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे युवक एवं युवती बुरी तरह से घायल हो गए।

हादसे को देखते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए राहत कार्य में जुडट गए। लेकिन कार के नाले में पड़ी होने की वजह से वह कोई विशेष मदद नहीं कर सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार समेत चारों लोगों को बाहर निकाले, जिसमें कार मालिक एवं ड्राइवर आर्यन उर्फ सुहेल की मौत हो चुकी थी। बाकी बचे घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल हुई लड़की की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने सभी के परिजनों को हादसे से अवगत करा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top