अवैध शराब ढोने में लगी कार जब्त- गाड़ी में भारी मात्रा में शराब....

अवैध शराब ढोने में लगी कार जब्त- गाड़ी में भारी मात्रा में शराब....

उमरिया। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर अतिरिक्त चौकसी बरत रही पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन में लगी छत्तीसगढ़ नंबर की गाड़ी को जप्त किया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि जब्त की गई कार के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का इधर से उधर परिवहन किया जा रहा था।

शनिवार को पाली पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत छत्तीसगढ़ नंबर की लाल रंग की कार को जप्त किया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब रख पैकारी की जा रही थी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अवैध शराब के धंधे में शामिल होने के अंदेशे में पुलिस ने जिस कार को जप्त किया है, वह सीजी पासिंग है।

सूत्रों से यह भी खबर है कि पुलिस ने उक्त कार क्रमांक सीजी 15 बी 8123 हाइवे पर मौजूद महंता ढाबा पर दबिश देते हुए जब्त किया है। खबर यह भी है कि उक्त कार लम्बे समय से अवैध शराब के पैकारी में शामिल रही है। नागरिकों का कहना है कि बेख़ौफ़ शराब ठेकेदार शराब की बिक्री अधिकृत दुकान से कम पैकारी के माध्यम से ज्यादा करा रहे है। सम्बन्धित आबकारी विभाग कुछेक कार्यवाही कर औपचारिकता तो पूर्ण कर रहा है।

परन्तु पूरे पैकारी सिस्टम पर अंकुश नही लगा पा रहा है। ये हाल महज जिले की सिर्फ एक दुकान का नही है,बल्कि जिले की अधिकांश मदिरा दुकानों पर अवैध पैकारी ज़ोर पकड़ी हुई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी मोटी दुकान में भी शराब की उपलब्धता बनी हुई है। इसके अलावा सूरा प्रेमियों को बिना बिल शराब की बिक्री और बिल से ज्यादा रकम वसूली का भी अवैध खेल शराब ठेकेदारों द्वारा कई दुकानों में किया जा रहा है। जिसकी आये दिन शिकायत बनी हुई है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास प्रभारी खोजी न्यूज़ मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top