भिड़ंत के बाद खाई में गिरी कार- ट्रक के निकले पहिए- 3 जख्मी 2 की...
बिजनौर। बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार गन्नों से भरे ट्रक से टकराने के बाद खाई में जाकर गिर गई। इस दौरान गन्ने से लदे ट्रक के भी पहिए निकल गए। हादसे में घायल हुए कार सवार तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के लेंस डाउन क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय अक्षित पुत्र राजेंद्र अपने साथी स्योहारा के रहने वाले 27 वर्षीय अर्जुन और श्यामपुर के रहने वाले देवेंद्र के साथ कोटद्वार से अपनी निजी गाड़ी में सवार होकर राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे।
जैसे ही इन लोगों की कार नगीना रायपुर तिराहे पर पहुंची तभी सामने से आ रहे गन्नों से ओवरलोड भरे ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जाकर गिरी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान गन्नौ से भरे ट्रक के भी पहिए निकल गए।
हादसे में घायल हुए कार सवार तीन लोगों को पुलिस द्वारा एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से अक्षित एवं अर्जुन को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।