गंग नहर पटरी पर पेड़ से टकराई कार- गाड़ी की बॉडी काटकर निकाली युवकों..

गंग नहर पटरी पर पेड़ से टकराई कार- गाड़ी की बॉडी काटकर निकाली युवकों..

मेरठ। चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार की बॉडी काटकर दो युवकों की लाश निकालनी पड़ी है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाड के पास चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार कार किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।

हादसा होते ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई कार की बॉडी को काटकर भीतर फंसे चार युवकों को तत्काल बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवा दिया।

जहां डॉक्टरों ने सराय नगर कोतवाली निवासी नकुल कश्यप और मनप्रीत उर्फ सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य युवकों का अभी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग दुर्घटना की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है, लेकिन वाहन चालक इस पर सावधानी से चलने के बजाय अपनी गाड़ी को फर्राता भरते हुए चलाते हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर होने वाले हादसे ज्यादातर बड़ी गाड़ियों की वजह से होते हैं, क्योंकि बड़े वाहन भी इस रास्ते पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top