वेल्डिंग करते समय आग का गोला बनी कार- बाजार में अफरा तफरी

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर- शाहपुर मार्ग पर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके किए जा रहे वेल्डिंग के दौरान अचानक से कार आग का गोला बन गई। बीच बाजार में सड़क किनारे कार में आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए बड़ी मुश्किल से बस स्टैंड के समीप कार में लगी आग पर काबू पाया। जली हुई कार को स्वामी ट्रैक्टर से खिंचवाकर अपने गांव ले गया।
रविवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान गांव में बस स्टैंड के समीप कुछ लोग भूरा मिस्त्री के यहां अपनी कार में वेल्डिंग करा रहे थे। लापरवाही के चलते अचानक कार में आग लग गई और वह आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में लगी आग को देखकर लोग अनहोनी की आशंका से बुरी तरह से कांप उठे। जिसके चलते बाजार में अफरा तफरी मच गई।
आसपास के दुकानदारों के अलावा गांव के लोग मौके पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास करके मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए कार में लगी आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार स्वामी ट्रैक्टर से खिंचवाकर अपनी गाड़ी को गांव में ले गया। घटना की बाबत सीओ यतेंद्र का कहना है कि सड़क किनारे भरे बाजार में कार में लगी आग के मामले की जानकारी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह के हाथ से रोकने के पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।