ऑटो से टक्कर के बाद धू धू करके जली कार- बनी आग का गोला
नोएडा। पुलिस चौकी के पास ऑटो के साथ हुई टक्कर के बाद कार के बोनट में आग लग गई। जिससे वह धू-धू करके जलने लगी। इस दौरान कार की टक्कर से ऑटो भी सड़क पर पलट गया। कार को सड़क पर जलती हुई छोड़कर कार का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर दौड़े फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद कार में लगी आग को काबू में किया। शुक्रवार को नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र की पुलिस चौकी के पास सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही कार की ऑटो के साथ भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही कार के बोनट में आग लग गई। दोनों वाहनों के टकराने से कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और वह धू-धू करके जलने लगी। इस दौरान कार की टक्कर से ऑटो सड़क पर पलट गया जिससे उसके भीतर बैठी सवारी के साथ चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। कार में आग लगते ही उसका चालक मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने जब पुलिस को मामले की जानकारी दी तो घटनास्थल पर फायर कर्मियों के साथ पहुंची पुलिस ने घायल हुए यात्री सत्येंद्र पांडे और ऑटो चालक को इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों तक पानी बरसाते हुए आग के ऊपर पानी काबू पाया है। पुलिस फरार हुए कार चालक की तलाश कर रही है।