एक्सप्रेस वे पर कार एवं ट्रैवलर की टक्कर- पिता एवं बेटा बेटी की मौत

उन्नाव। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रैवलर के साथ हुई टक्कर में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए आठ लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को उन्नाव में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन- 231 के पास हुए हादसे में अनियंत्रित हुई कार सड़क से होकर गुजर रही ट्रैवलर से टकरा गई।

इस हादसे में पिता और उसके बेटे तथा बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुई मां समेत 8 लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस ने सड़क मार्ग पर लगे जाम को सुचारु करने के लिए दुर्घटनाग्रस्त हुई दोनों गाड़ियों को क्रेन की सहायता से सड़क से हटवाया।