बारिश में पहाड़ दरकने से मलबे के नीचे दबी कार और बस - जानिये फिर क्या हुआ

बारिश में पहाड़ दरकने से मलबे के नीचे दबी कार और बस - जानिये फिर क्या हुआ

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ दरकने से एक बस एवं दो कार मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 40 से 60 लोग फंसे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि आज हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बारिश के चलते पहाड़ दरक कर नीचे गिरा तो उसके मलबे में एक बस एंव 2 कार दब गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हिमाचल सरकार ने तत्काल ही एनडीआरएफ वह एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेज दिया। दोनों टीमों ने रेस्क्यू कर अब तक 10 घायलों को मलबे से निकाल दिया है जबकि इस घटना में दो की मौत हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि इस दुर्घटना में बस एंव कार में सवार 40 से 60 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बस का ड्राइवर बच गया है। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमें मलबे के नीचे दबी बस तक नहीं पहुंच सके हैं। ड्रोन कैमरे से मलबे की निगरानी की जा रही है। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि रेस्क्यू में लगी टीम जल्द ही फंसे हुए लोगो को बाहर निकाल लेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top