कप्तान का फरमान- दुकानों पर रेट लिस्ट के साथ लिखा जाएगा मालिक का नाम

कप्तान का फरमान- दुकानों पर रेट लिस्ट के साथ लिखा जाएगा मालिक का नाम

शामली। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 2024 के दौरान कांवड़ यात्रा मार्गों पर खुले होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट तथा अन्य खाने पीने की चीजों की दुकानों पर रेट लिस्ट के साथ उनके दुकानदार का नाम लिखे जाने को लेकर चल रही भारी गहमागहमी और राजनीति के बीच कप्तान की ओर से कांवड़ मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों, रेहडी एवं ठेलियों के साथ ही होटल, ढाबों पर सामान की रेट लिस्ट के साथ मलिक का नाम भी लिखे जाने का आदेश जारी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम की ओर से जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर खुली खाद्य पदार्थ की दुकानों रेहडी ठेली के साथ होटल ढाबा एवं रेस्टोरेंट पर वहां मिलने वाले सामान की रेट लिस्ट के साथ मलिक का नाम लिखना अनिवार्य किया गया है।

सोशल मीडिया के माध्यम से कप्तान की ओर से जारी किए गए आदेशों की जानकारी मिलते ही शामली में कई रेहडी एवं ठेली वालों ने अपने नाम लिखकर पर्चे लगा दिए हैं। हालांकि रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है।

पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुली मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी करने के साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ढाबों एवं होटल पर वहां मिलने वाले खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट चस्पा करने के साथ दुकानदारों को अपना नाम स्पष्ट रूप से लिखकर चस्पा करना होगा।

उन्होंने कहा है कि अगर कहीं पर इसका पालन नहीं किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कई दुकानदारों ने प्रशासन की ओर से लिए गए इस फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि उन्हें अपना नाम लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। बल्कि अपना नाम लिखकर सामान बेचने से उनकी पहचान बनेगी और इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी।

epmty
epmty
Top