सारण हिंसा की कप्तान पर गिरी गाज- कुमार आशीष को सौंपी कमान

सारण हिंसा की कप्तान पर गिरी गाज- कुमार आशीष को सौंपी कमान

पटना। सारण में हुई हिंसा के मामले का संज्ञान लेते हुए बिहार की नीतीश कुमार सरकार की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत मौजूद पुलिस अधीक्षक को हटाते हुए नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की ओर से सारण में हुई हिंसा को लेकर लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला का यहां से तबादला कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के पद से हटाए गए आईपीएस डॉक्टर गौरव मंगला के स्थान पर रेलवे एसपी मुजफ्फरपुर कुमार आशीष को अब सारण का नया एसपी बनाया गया है। शासन की ओर से दिए गए आदेशों के अंतर्गत गौरव मंगला को अगले आदेश तक हस्तांतरित करते हुए पदस्थापना की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय पटना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। कुमार आशीष वर्ष- 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वह मधेपुरा, किशनगंज ,नालंदा और मोतिहारी में एसपी के रह चुके हैं।

सारण ने नये कप्तान बनाये गये कुमार आशीष जमुई जिले के रहने वाले हैं। कुमार आशीष एक कर्मठ और ईमानदार छवि के आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं। वह जहां भी जाते हैं, अपने कार्यों से लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल करते हैं। वह जल्द ही पद भार ग्रहण करेंगे। इस बीच जानकारी मिल रही है कि छपरा हिंसा के बाद राज्य सरकार के रडार पर कई अन्य अधिकारी भी हैं, जिनका भी तबादला होना तय है।

Next Story
epmty
epmty
Top