यहाँ खुला राजधानी का 497 वां मोहल्ला क्लीनिक
नई दिल्ली । दिल्ली के प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के लिए यहाँ के हर वार्ड में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करने की योजना के तहत आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने पटपड़गंज विधानसभा के विनोद नगर वार्ड में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया।यह पटपड़गंज का 9वां और दिल्ली का 497वां मोहल्ला क्लीनिक है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि, हमारा उद्देश्य दिल्ली के हरेक नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस मोहल्ला क्लिनिक द्वारा पटपड़गंज सोसाइटीज और विनोद नगर के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं, 200 तरह के टेस्ट और दवाइयां फ्री में उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल की तारीफ़ की जाती है। ये तारीफ सिर्फ इसलिए नहीं कि जाती क्योंकि हमारे मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को इलाज़ की शानदार सुविधाएं मिल रही है बल्कि हमारे मोहल्ला क्लीनिक इसलिए भी जाने जाते है क्योंकि डॉक्टरों व उनके सहयोगियों द्वारा यहां मरीजों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार भी किया जाता है।
उन्होंने निगम में भाजपा के भ्रष्ट रवैये पर कहा कि पिछले 20 सालों से दिल्ली एमसीडी की सत्ता में होने के बावजूद अपने नाकारापन और भ्रष्टाचार के कारण भाजपा ने दिल्ली की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का बंटाधार कर दिया है। आज दिल्ली में भाजपा शासित निगम का एक भी ऐसा स्वास्थ्य केंद्र नहीं है जिसे मॉडल स्वास्थ्य केंद्र कहा जा सके। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का विश्वस्तरीय मॉडल है और दिल्ली सरकार इसे और ज्यादा बेहतर कर रही है ताकि दिल्ली के सभी नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
वार्ता