कैंटर ने खड़ी बस में मारी टक्कर- शौच कर रहे 2 लोगो की मौत- कई जख्मी
अलीगढ़। यातायात माह के पहले दिन ही हुए एक बड़े सड़क हादसे में दिशा शौच कर रहे दो यात्रियों की जान चली गई है। दोनों यात्री फर्रुखाबाद जा रही बस को रुकवाकर नीचे उतरे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी यात्री बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल हुए कई अन्य यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को गुड़गांव से चलकर यात्रियों को लेकर फर्रुखाबाद जा रही बस टप्पल पहुंचने पर हादसे का शिकार हो गई है। यह हादसा अलीगढ़ पलवल मार्ग पर जट्टारी क्षेत्र के गांव कमालपुर के पास उस समय हुआ जब वोल्वो बस में सवार कुछ यात्रियों को दिशा शौच की आशंका हुई।
ड्राइवर ने गाड़ी रोककर सड़क किनारे खड़ी कर दी। बस से उतर कर कुछ यात्री दिशा शौच के लिए सड़क किनारे खेत में चले गए। इसी दौरान तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी वोल्वो बस में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में दिशा शौच कर रहे दो यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी यातायात सतीश चंद्र ने बताया है कि मृतकों में एक युवक की पहचान 25 वर्षीय सचिन पुत्र पप्पू निवासी अलीगंज के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।