राजधानी में सड़क पर उतरी तोप- महिला कमांडो ने दिखाया शौर्य
लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर हथियारों से लैस एटीएम जवानों के आगे चल रही सेना की तोप को देखकर लोग आश्चर्य चकित रह गए। इस दौरान देशभक्ति के गीतों पर नाचते गाते स्टूडेंट के ऊपर हेलीकॉप्टर द्वारा आसमान से फूलों की वर्षा की गई।
शुक्रवार को 26 जनवरी को आयोजित की जाने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के अंतर्गत राजधानी में आजादी का नजारा देखने को मिला।
राजधानी की सड़कों पर हथियारों से लेस एटीएस के जवान और उनके आगे चल रही सेना की तोप तथा देशभक्ति के गीतों पर नाचते गाते चल रहे स्टूडेंट पर हेलीकॉप्टर द्वारा आसमान से फूलों की बारिश किए जाने से लोग आश्चर्य चकित रह गए।
गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी को लेकर आयोजित की गई रिहर्सल परेड चारबाग से शुरू होकर बर्लिंगटन चौराहा और विधानसभा होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची।
परेड में भारतीय सेना के शौर्य का शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है।