UPPSC दफ्तर गेट के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन- सड़क पर बैठे धरने पर
प्रयागराज। पेपर लीक होने की घटनाओं से चिंतित अभ्यर्थी बड़ी संख्या में यूपीपीएससी गेट के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की ओर से पीसीएस एवं आरओ तथा एआरओ की परीक्षा एक ही दिन में एक ही शिफ्ट के भीतर संपन्न कराए जाने की डिमांड की जा रही है, जिससे पेपर लीक होने की कोई गुंजाइश ही बाकी नहीं रहे।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पीसीएस एवं आरओ तथा एआरओ के अभ्यार्थी प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर प्रयागराज पहुंचे हैं। लोक सेवा आयोग के दफ्तर के गेट पर हंगामा करते हुए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी अपने हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां और बैनर लेकर अपनी मांगों को उठा रहे हैं।
यूपीपीएससी गेट के बाहर सड़क पर धरना देकर बैठे अभ्यर्थियों की ओर से डिमांड उठाई गई है कि लोक सेवा आयोग की तरफ से इसी साल के दिसंबर महीने में जो पीसीएस एवं आरओ तथा एआरओ परीक्षा संपन्न कराई जानी है यह एग्जाम एक ही दिन और एक ही शिफ्ट के भीतर संपन्न कराया जाए, जिससे परीक्षा के पेपर लीक होने की कोई भी गुंजाइश बकाया नहीं रह सके।