नये नंबरों से कॉल, भेजे अश्लील मैसेज- मांग रहा फोटो, थाने पहुंची युवती

नये नंबरों से कॉल, भेजे अश्लील मैसेज- मांग रहा फोटो, थाने पहुंची युवती

लखनऊ। सूबे की राजधानी में एक युवती को लगातार अंजान नंबर से कॉल, कभी मैसेज, कभी अश्लील वीडियो तो कभी फोटो मांगने का दबाव बना रहे युवक के खिलाफ पीड़िता ने मामला दर्ज करा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार तकरोही की रहने वाली युवती के पास एक अंजान व्यक्ति की कॉल आ रही थी। युवती ने उस नम्बर को ब्लॉक कर दिया लेकिन उसके बाद भी आरोपी नये नम्बर से कॉल करता है। इसके साथ ही वह युवती को आपत्तिजनक शब्द भी लिखकर भेज रहा था। पीड़िता के विरोध दर्ज करने पर भी आरोपी ने उसके व्हाट्सएप पर अभद्र वीडियो और फोटो भेज दिये और युवती पर भी फोटो देने का दबाव बनाने लगा। युवती ने युवक से परेशान होकर थाना इन्दिरनगर कोतवाली पर पहुंच गई और आरोपी के खिलाफ मामाल दर्ज करा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top