सुप्रीमकोर्ट के वकीलों के पास भेजी कॉल-कश्मीर का झंडा फहराने की धमकी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के पास गुमनाम नंबर से आई एक स्वचालित कॉल में गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराने की धमकी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों को भेजे गए इस कॉल में कॉलर ने खुद को इंडियन मुजाहिद्दीन का सदस्य होने का दावा किया है। इस मामले को लेकर सक्रिय हुए अधिकारियों ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए कॉल करने वाले की पता लगाने की कोशिशें शुरू कर दी है।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को एक बार फिर से गुमनाम नंबर से स्वचालित कॉल प्राप्त हुई है। अधिवक्ताओं को मिली इस कॉल के भीतर कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के कुछ अधिवक्ताओं को भेजी गई इस स्वचालित कॉल में कॉलर ने खुद को इंडियन मुजाहिद्दीन का सदस्य होने का दावा करते हुए कहा है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी उतना ही जिम्मेदार है जितनी कि भारत की मोदी सरकार। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं को गुमनाम नंबर से कॉल भेजे गए थे। जनवरी महीने की शुरुआत में ही अधिवक्ताओं को यूनाइटेड किंगडम और कनाडा से गुमनाम नंबरों से कॉल आए थे, जिसमें पंजाब के हुसैन वाला फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा उल्लंघन की जिम्मेदारी ली गई थी। उस समय कॉलोनी स्थित फॉर जस्टिस का सदस्य होने का दावा किया था।